Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के कई जिलों में आज तेज़ बारिश के आसार

उत्तर नारी डेस्क 

बारिश से हल्की राहत के बीच मौसम विभाग ने आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अन्य पर्वतीय जिलों में भी कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है।

मैदानी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है। पिछले कई दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश के बाद मंगलवार को तेज धूप खिली। हालांकि दोपहर के बाद बादल मंडराने लगे और शाम के समय हल्की बौछारें भी पड़ी।

मंगलवार को भारी बारिश से फ़ौरी राहत भी मिली। हालांकि बादल मंडराने और धूप निकलने से उमस भरी गर्मी ने भी परेशान किया। लेकिन शाम के समय वाहनों में चलने वाले लोगों को हल्की ठंडक महसूस हुई। पिछले दिनों हो रही बारिश के रफ्तार धीमी पड़ने के बाद मौसम में बदलाव आ गया है। हालांकि मंगलवार को कुछ देर की धूप निकलने पर भी उमसभरी गर्मी परेशान कर रही है।

वहीं पर्वतीय इलाकों में बारिश के चलते ठंड होने लगी है। कई इलाकों में तो लोग गर्म कपड़े भी पहन रहे हैं। वहीं फिलहाल बारिश का दौर थमने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। यदि इसी तरह से आगे भी बारिश होती रहेगी तो इस बार खासी ठंड पड़ने की भी संभावना है।

वहीं देहरादून में आज फिर भारी बारिश का दौर हो सकता है। देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में भी कहीं भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तीव्र बौछारों के दौर होने की संभावना है, जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।

Comments