उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में दो अलग अलग क्षेत्रों से बच्चों के गायब होने का मामला सामने आया है, जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली आकर इस मामले में बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
पुलिस को दी गई तहरीर में परिजनों ने बताया कि रतनपुर कुंभीचौड़ निवासी मयंक रावत उम्र दस साल कल शाम अपने दोस्तों के साथ घर के पास खेल रहा था, जिसके बाद से वो गायब है। वही दूसरे मामले में मिली तहरीर के अनुसार कौड़ियां निवासी अमन कुमार उम्र 15 साल घर से बिना बताए कही चला गया गया है, जिसे जाते हुए CCTV फुटेज में भी देखा गया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा आसपास के CCTV देखने के साथ ही, अन्य माध्यमों से भी जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन और संदिग्धों पर नजर रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस ने सभी से अपील करते हुए कहा कि बाहरी व्यक्तियों को अपने घर के आसपास घूमता देख तुरंत इसकी सूचना निकटवर्ती थाने या चौकी को दें। वही पीड़ित परिवार के साथ ही पड़ोसी और रिश्तेदार भी गायब हुए बच्चों की तलाश में जुटे है।