उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार निवासी एक युवती (काल्पनिक नाम पूजा) ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 22.08.2025 की रात्रि को उन्होंने बला-बला एप्प से नोएडा-विजयनगर बाईपास से कोटद्वार आने के लिए कार (संख्या UP14FB3797) बुक की थी। कार जब कोटद्वार पहुँची तो चालक व उसका साथी खाना खाने का बहाना बनाकर गाड़ी को अपने किराये के मकान सिम्बलचौड़ ले गए। वहां दोनों ने युवती से अभद्रता व छेड़छाड़ की, जिसके बाद वह किसी तरह वहां से बच निकलकर भाग गई। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-209/25, धारा- 75(2), 127(2) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने पहले आरोपियों के किराये के आवास पर दबिश दी लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा CCTV कैमरे व सर्विलांस की मदद से कुशल पतारसी-सुरागरसी करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर ही दोनों अभियुक्तों को BEL रोड, कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण में पीड़िता के बयान धारा 183 बीएनएसएस के अंतर्गत माननीय न्यायालय में दर्ज कराए गए हैं तथा दोनों आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
नाम पता अभियुक्तगण
1. कपिल सोम (उम्र-32 वर्ष) पुत्र नरेन्द्र सिंह, निवासी-केशव कुंज गोविन्द पुरम गाजियाबाद
2. मोहित राणा (उम्र-30 वर्ष) पुत्र कृष्ण कुमार राणा निवासी- शंकर बिहार मुरादाबाद, गाजियाबाद
इन पांच जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार
उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है।
राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 25 अगस्त को भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि 28 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।
देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों।
आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिसे अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से अमेरिका में पीएचडी भौतिक विज्ञान के लिए चयनित किया गया है।
आपको बता दें, चमोली जिले के गौचर व मूल गांव (करछुना) निवासी नितिन नेगी का चयन अमेरिका में पीएचडी के लिए किया गया है। नितिन नेगी के पिता शिक्षक राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि उनके बालक ने बचपन से ही शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुऐ राइका गौचर से इंटरमीडिएट में 86% अंक प्राप्त किये। इसके बाद श्रीगुरु रामराय देहरादून से बीएससी और एमएससी (भौतिक विज्ञान) की पढ़ाई पूरी की।
तत्पश्चात गेट (GATE) परीक्षा पास कर IIT दिल्ली से M.Tech किया और M.Tech के तुरंत बाद Ph.D. (Physics) हेतु चयन IIT दिल्ली से हुआ। अब अमेरिका में उच्च शिक्षा pH. D. (Physics) के लिऐ प्रवेश मिला है। नितिन नेगी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।