Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : इन जिलों में बारिश का आसार, रहें सावधान

 उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में  इन दिनों मानसून पूरी तरह सक्रिय है। आज राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर तेज से बहुत तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है। 

मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। अन्य जनपदों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है। फिलहाल अगले 2 दिनों तक मौसम इसी प्रकार बना रह सकता है। तेज बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 11 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश में अगले तीन- चार दिन भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। आईएमडी द्वारा 10 और 11 अगस्त को बारिश में और तेजी आने के आसार जताए गए हैं।

Comments