Uttarnari header

उत्तराखण्ड : चिकन खाने वालों सावधान, बर्ड फ्लू को लेकर हुई सतर्कता

उत्तर नारी डेस्क


पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के विकासखण्ड बिलासपुर, जनपद रामपुर  के कुछ गांवों में बर्ड फ्लू (H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस) के संक्रमण की पुष्टि होने पर जिला प्रशासन गढ़वाल ने सतर्कता बरतते हुए तत्काल प्रभाव से एहतियाती कदम उठाए हैं।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने निर्देश दिए हैं कि संक्रमित क्षेत्र से सटे 10 किलोमीटर के निगरानी क्षेत्र (सर्विलांस जोन) में पोल्ट्री उत्पादों की सघन जांच सुनिश्चित की जाय। पशुपालन, चिकित्सा एवं संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

विशेष सावधानी के रूप में, उत्तर प्रदेश से पौड़ी गढ़वाल में कुक्कुट पक्षी, अंडे एवं कुक्कुट मीट आदि के परिवहन पर 13 अगस्त से आगामी एक सप्ताह तक रोक लगा दी गयी है। जिले के सभी प्रवेश द्वारों पर संबंधित पुलिस चौकियों एवं थानों को सतर्क निगरानी हेतु निर्देश जारी किये गये हैं।

अपर निदेशक, पशुपालन विभाग गढ़वाल ने बताया कि जिले के सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को कुक्कुट फॉर्म का नियमित निरीक्षण करने, किसी भी अप्रत्याशित पक्षी के मृत्यु की सूचना तत्काल देने तथा संदिग्ध सैम्पल को भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैब में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने भी रेंडम सीरम सैम्पल लेकर प्रयोगशाला जांच कराने के आदेश दिए हैं।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों से बचें, सतर्क रहें और बर्ड फ्लू से संबंधित किसी भी संदिग्ध स्थिति की सूचना तुरंत नजदीकी पशुपालन विभाग या प्रशासनिक अधिकारियों को दें, जिससे संक्रमण के संभावित प्रसार की रोकथाम संभव हो सके।

Comments