उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव में अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लॉक की काफली ग्राम पंचायत ने अनोखा परिणाम दिया है। यहां की पंचायत ने पति-पत्नी को छोटी सरकार बनाने के लिए चुना है। काफली ग्राम पंचायत में पति प्रधान तो पत्नी बीडीसी चुनी गईं हैं।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक की काफली ग्राम पंचायत से सुमित लाल साह को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुना गया जबकि उनकी पत्नी कविता साह ने बीडीसी पद पर शानदार जीत हासिल की। दरअसल कविता को 292 वोट प्राप्त हुए जबकि उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सरस्वती देवी को 72 वोटो से हराया।
बताते चले काफली पंचायत में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पति पत्नी ने पंचायत सत्ता में अपना परचम लहराया हो। दंपति की जोड़ी जीतने के बाद से उनके गांव में खुशी की लहर है। वहीं ग्राम पंचायत के लोग उम्मीद जता रहे हैं कि यह छोटी सरकार गांव के विकास के लिए भी साझेदारी के साथ काम करेगी और इसका बेहतर असर ग्राम पंचायत में दिखायी देगा।