Uttarnari header

उत्तराखण्ड : पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में पति ने की दोस्त की हत्या

 उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। जहां पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने अपने ही दोस्त के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी है।

जानकारी अनुसार, घटना सिडकुल कोतवाली क्षेत्र से सामने आयी है। जहां धर्मेंद्र (42) और उसका दोस्त ललित (38) निवासीगण ग्राम नौगांव थाना स्यौहारा जिला बिजनौर रावली महदूद में सुखवीर सिंह के मकान में कुछ वर्षों से किराये पर रह रहे थे। दोनों एक कंपनी में कार्यरत थे। शुक्रवार रात करीब ढाई बजे सुखवीर सिंह निवासी रावली महदूद ने सूचना दी कि धर्मेंद्र ने अपने साथी ललित की सोते समय सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी है।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मकान मालिक के सामने ही आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। सुखवीर सिंह की तहरीर पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। शव को कब्जे में लेते हुए फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा व अन्य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि धर्मेंद्र और ललित एक साथ रहते थे। धर्मेंद्र की पत्नी भी साथ में थी। कुछ समय से ललित से बातचीत हो रही थी। 

अविवाहित ललित से करीब एक साल से उसे अवैध संबंध होने का शक था।इसलिए शुक्रवार रात सोते हुए समय धर्मेंद्र ने ललित के सिर पर हथौड़े से वार किया और फिर दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हथोड़ा और उस वक्त पहने हुए कपड़े आदि बरामद किए गए। शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।


उत्तराखण्ड : पत्नी ने इलाज करने अस्पताल गए पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा
 



उधमसिंह नगर जिले के खटीमा शहर के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आये पति को पत्नी ने प्रेमिका के साथ  रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी ने जहां प्रेमिका तो वहीं अपने साले ने जीजा की धुनाई कर दी। इससे अस्पताल परिसर में हंगामा हो गया।

जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को उप जिला चिकित्सालय में एक व्यक्ति अपने को दिखाने के लिए अस्पताल आया था। उसके साथ उसकी प्रेमिका भी थी। इस बात की भनक जब उसकी पत्नी को लगी तो वह अपने भाई संग अस्पताल पहुंच गई। ऐसे में पति को किसी और महिला के साथ देखकर पत्नी आग बबूला हो गई और जमकर हंगामा मचाया। साथ में आए साले ने भी जीजा को धुन दिया। वहीं पत्नी ने पति की प्रेमिका को पीट दिया। इससे अस्पताल परिसर में भीड़ लग गई। लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामला शांत कराया।

बताया गया कि पत्नी अपने पति पर कई दिनों से नजर रख रही थी। इस बीच उसे पता चला कि पति अस्पताल में प्रेमिका के साथ आया है तो वह भी अस्पताल पहुंच गई। फिलहाल मामला शांत होने के बाद दोनों पक्ष अस्पताल से चले गए।


हरिद्वार : स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा, सात गिरफ्तार




हरिद्वार जिले में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई मानव तस्कर विरोधी सेल एएचटीयू ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर की। इस दौरान पांच महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है जबकि स्पा सेंटर संचालक पति-पत्नी फरार हो गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपको बता दें, एएचटीयू की टीम ने पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून में औचक जांच की। तलाशी के दौरान टीम को स्पा के केबिनों में दो अलग-अलग कमरों में पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत दो पुरुषों और पांच महिलाओं को हिरासत में ले लिया।

वहीं, एसएसपी, हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल, ने बताया कि जिस्मफरोशी की मुख्य आरोपी महिला सिडकुल (हरिद्वार) की रहने वाली है, जो कई सालों से अंतरराज्यीय गिरोह बनाकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुजफ्फरनगर आदि स्थानों से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर एवं सैलून की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चला रही थी। इसके अलावा अन्य स्पा सेंटर में भी अनियमितताएं मिली हैं, उन पर भी कार्रवाई की जा रही है।

एएचटीयू प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए पुरुषों की पहचान सचिन और गणेश (दोनों निवासी ऋषिकेश) के रूप में हुई है जबकि महिलाएं शामली, पानीपत और फतेहपुर की रहने वाली हैं। स्पा सेंटर के संचालक अनुभव और उसकी पत्नी शालू, जो कि आरके पुरम कॉलोनी, सिडकुल के निवासी हैं मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इसके अलावा पास के ही एक अन्य स्पा सेंटर में भी अनियमितताएं पाई गईं जिसके बाद उसके संचालक का चालान किया गया है।


Comments