Uttarnari header

उत्तराखण्ड : नितिन नेगी का अमेरिका में PhD के लिए हुआ चयन

उत्तर नारी डेस्क


देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों।  

आज हम आपको राज्य के एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिसे अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से अमेरिका में पीएचडी भौतिक विज्ञान के लिए चयनित किया गया है। 

आपको बता दें, चमोली जिले के गौचर व मूल गांव (करछुना) निवासी नितिन नेगी का चयन अमेरिका में पीएचडी के लिए किया गया है। नितिन नेगी के पिता शिक्षक राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि उनके बालक ने बचपन से ही शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुऐ राइका गौचर से इंटरमीडिएट में 86% अंक प्राप्त किये। इसके बाद श्रीगुरु रामराय देहरादून से बीएससी और एमएससी (भौतिक विज्ञान) की पढ़ाई पूरी की।  

तत्पश्चात गेट (GATE) परीक्षा पास कर IIT दिल्ली से M.Tech किया और M.Tech के तुरंत बाद Ph.D. (Physics) हेतु चयन IIT दिल्ली से हुआ। अब अमेरिका में उच्च शिक्षा pH. D. (Physics) के लिऐ प्रवेश मिला है। नितिन नेगी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। 

Comments