Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : देहरादून व नैनीताल समेत इन जिलों में बारिश का अंदेशा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड मे लगातार हो रही बारिश का दौर थमने का नाम नहीं दे रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत, और पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है। रविवार को भी भारी बारिश की संभावना है।

उत्तराखण्ड में बारिश की रफ्तार में हल्की कमी आई है जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि 17 अगस्त तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। मौसम विभाग ने बारिश के अलर्ट को देखते हुए हिदायत दी है कि संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों और राजमार्गों में अवरोध हो सकता है। इसीलिए पर्वतीय क्षेत्र की यात्रा करने से फिलहाल बचें। कहीं-कहीं बाढ़ आने की संभावना भी है। तेज बारिश के चलते बिजली और पानी की सुविधा भी बाधित हो सकती है और भूस्खलन होने से यातायात भी अवरूद्ध होने की संभावना है।

Comments