Uttarnari header

उत्तराखण्ड : राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु में उदय पांडे का चयन

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के उदय पांडे ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में कक्षा 9 में प्रवेश प्राप्त कर लिया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।  

जानकारी अनुसार, उदय पांडे लालकुआं बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय निवासी है। उदय पांडे के पिता दिनेश चंद्र पांडे और माता हेमा पांडे हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर खुश है। उनका कहना है कि उदय बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रहे हैं और अब उन्हें राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु में दाखिला मिला है। वे अब तक नैनी वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र रहे हैं।

बताते चलें कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल देश की उन प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं में से एक है, जो भारतीय सेना के भविष्य के अधिकारियों और अनुशासित नागरिकों को तैयार करने के उद्देश्य से स्थापित किए गए। इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1946 में हुई थी। पहले इसे किंग जॉर्ज VI रॉयल इंडियन मिलिट्री कॉलेज के नाम से जाना जाता था। बाद में इसका नाम बदलकर मिलिट्री स्कूल किया गया और स्वतंत्रता के बाद इसे राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का दर्जा मिला।

यह विद्यालय भारतीय सेना के अनुशासन, मूल्य और परंपराओं को विद्यार्थियों में विकसित करने के लिए जाना जाता है। यहाँ शिक्षा के साथ-साथ खेल, नेतृत्व क्षमता और चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाता है।


Comments