उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। जहां कुल 6 प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है।
बैठक में बड़ा निर्णय देहरादून में ट्रैफिक सुधार के लिए लिया गया। जिसके तहत अब देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड का गठन किया गया है जो ट्रैफिक सुधार के लिए काम करेगा। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कैबिनेट बैठक के निर्णय की जानकारी दी।
ये रहे फैसले:-
1- उच्च न्यायालय अधिष्ठान कार्यालय में दो अधिवक्ताओं के पदों के साथ वरिष्ठ प्रमुख, निजी सचिव और आशुलिपिक पद सृजित किए गए।
2- उधम सिंह नगर जिले में 9.918 हेक्टेयर भूमि जिला विकास प्राधिकरण को आवंटित की गई।
3- देहरादून शहर में यातायात सुधार के लिए “देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड” कंपनी का गठन होगा, जो बसों का रखरखाव और संचालन करेगी।
4- पशुपालन विभाग के तहत कुकुट आहार सब्सिडी योजना को मंजूरी दी गई। यह योजना राज्य के 9 पर्वतीय जिलों में लागू होगी। इसके लिए ₹2 करोड़ 25 लाख 85 हजार की सब्सिडी दी जाएगी।
5- उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार का नवम वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24 विधानसभा पटल पर प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।
6- बैठक में अन्य विभागीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, चालक सहित दो की मौत, 20 घायल
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है।
आपको बता दें, राष्ट्रीय राजमार्ग-खाड़ी पर चम्बा के पास नगणी के समीप 1 बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस घनसाली के घुत्तू से देहरादून जा रही विश्वनाथ सेवा की है। जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिश्वानाथ बस संख्या (UK 14 PA 0555) जिसमें करीब से 22 लोग सवार थे जो चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरीयर से टकरा कर सड़क पर पलट गयी जिसमें सभी सवारी बस के अंदर दब गए।
जिनको पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर तुरंत बस से निकाल कर घायलों को अस्पताल भिजवाया एवं मौके पर दो लोगों की मृत्यु हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया एवं घटना के कारणों को जांच के आदेश दिए गए।