Uttarnari header

uttarnari

चमोली : कुंवर सिंह को 16 घंटे बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया, 8 अभी भी लापता

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बारिश अपना कहर बरपा रही है। चमोली ज़िले के नंदानगर विकासखंड में बीते बुधवार रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। भारी नुकसान हुआ है और कुछ लोग लापता बताये जा रहें है। पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें लगातार मौके पर जुटी हैं। वहीं, चमोली में आयी भीषण आपदा में मलबे की जद में आने के बाद 16 घंटे का समय बिताने के बाद कुंवर सिंह को राहत एवं बचाव टीम ने बचा लिया गया हैं। 

आपको बता दें, नंदा नगर की आपदा में मलबे में दबे कुंवर सिंह 16 घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं। लेकिन उनके परिवार को बचाया नहीं जा सका। पत्नी और दो जुड़वा बच्चे आपदा में मारे गए। फाली लगा कुन्तरी के बलवंत सिंह का एक बेटा परिवार के साथ दूसरे शहर में रहता है और एक दूसरा पुत्र कुंवर सिंह पत्नी और जुड़वा बेटों के साथ गांव में रहते हैं। उन्हें मजदूरी करके अपना घर बनाया दोनों बच्चे विकास और विशाल 10 साल सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ते थे, बृहस्पतिवार तड़के पूरा परिवार घर में सो रहा था तभी आपदा आई और पूराघर मलवे में दब गया।

सुबह जब राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ तो मकान से मलवा हटाने पर बचाव कर्मियों को एक घर से किसी की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने रोशनदान से कमरों में देखा तो कुंवर सिंह के अंदर होने का पता चला. जिस पर रेस्क्यू टीम ने तेजी से कार्य करते हुए उन्हें बाहर निकलने का काम शुरू किया। शाम करीब 6:00  बजे कुंवर सिंह को बाहर निकाला गया। कमरे में कुंवर सिंह का आधा शरीर मिट्टी में दबा हुआ था और चेहरे पर भी मिट्टी जमी थी। लेकिन रोसनदान से उन्हें सांस लेने मैं मदद मिलती रही। कुंवर सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। उनकी पत्नी कांति देवी सहित दोनों बेटे मलवे में दबे हुए हैं।जिन्हें ढ़ंढने का प्रयास जारी है, वहीं अभी तक 8 लोग लापता हैं, जिनको राहत व बचाव कर्मियों द्वारा खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

Comments