उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है। मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और निचले क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मानसून की बारिश, आसमानी आफत बन गई है।
भारी बारिश के मद्देनजर प्रदेश के 9 जनपदों में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। इनमें देहरादून, बागेश्वर, हरिद्वार, नैनीताल, टिहरी, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर, अल्मोड़ा, चंपावत और पौड़ी जनपद में छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं। कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश रहेगा।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिनभर बारिश होती रही। वहीं मौसम विभाग में अब भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। वहीं जनपद नैनीताल की बात करें तो देर रात भर चली बारिश के बाद अभी भी बारिश का दौर जारी है। प्रशासन ने लोगों से बेहद सतर्क रहने की अपील की है।