Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : नदी किनारे अवैध खनन पर पुलिस व खनन टीम की बड़ी कार्रवाई, 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

उत्तर नारी डेस्क 

खनन विभाग देहरादून द्वारा पुलिस के साथ पछवादून में विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन परिवहन के खिलाफ छापेमारी की गयी। इस कार्यवाही के दौरान आधा दर्जन से अधिक टैक्टर ट्राली को सीज कर चालानी कार्यवाही की गई, साथ ही इन वाहनों पर करीब 2 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया। जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह द्वारा बताया गया कि अवैध खनन के परिवहन की शिकायत प्राप्त होने पर आकस्मिक छापेमारी की गई। सुबह से जारी इस छापेमार कार्यवाही में डाकपत्थर के जलालिया और सेलाकुई में कार्यवाही करते हुए अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर वाहनों को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इस टीम में नवीन सिंह जिला खान अधिकारी, कुमेर सलाल खनिज पर्यवेक्षक, विवेक भंडारी चौकी प्रभारी डाकपत्थर, पंकज चन्द, आशीष गुप्ता सहित पुलिस टीम मौजूद रही।


सीज किए गए वाहनों का विवरण:-


1. वाहन संख्या – UK16CA-2537 (ट्रैक्टर ट्रॉली)


2. चेसिस संख्या – MBNAAAL2BJLG00681 (ट्रैक्टर ट्रॉली)


3. चेसिस संख्या – MBNAGAAL2NRA00203 (ट्रैक्टर ट्रॉली)


4. चेसिस संख्या – 1VY5045DAGA002500 (ट्रैक्टर ट्रॉली)


5. चेसिस संख्या – 1VY5045BKLA016952 (ट्रैक्टर ट्रॉली)


6. चेसिस संख्या – 1PY5045DKHA038074 (ट्रैक्टर ट्रॉली)

Comments