Uttarnari header

UKD नेता दिवाकर भट्ट से मिले हरक सिंह रावत, क्या है इस मुलाकात के मायने

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. हरक सिंह रावत अपने बयानों के चलते इन दिनों सुर्खियों मे बने हुए है। वह लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात करते दिखाई दे रहें है।

सी क्रम मे अब वह बीते रविवार को वरिष्ठ यूकेडी नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट से उनके तरुण हिमालय स्थित आवास में मिलने पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना। 

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। जबकि, इसके बाद हरक सिंह रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान के ज्वालापुर स्थित आवास पर भी मिलने पहुंचे। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की सक्रियता भी हरिद्वार में तेजी से बढ़ रही है।

अब राजनितिक गलियारों मे इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकालें जा रहें है। क्या यह उत्तराखण्ड मे चल रहे सियासी समीकरण को बदल पाएगा।

हालंकि मुलाकात के बाद हरक सिंह रावत ने बताया कि दिवाकर भट्ट की उत्तराखण्ड आंदोलन में अहम भूमिका रही है, लेकिन दुख होता है कि जिस उद्देश्य से उत्तराखण्ड को अलग राज्य बनाया गया था, उसे हम लोग पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि पौड़ी में हालात खराब हो रहे हैं। पलायन लगातार बढ़ता जा रहा है।

आपको बता दें, हाल ही में हरक सिंह रावत महिला कांग्रेसी नेता के निजी कार्यक्रम में भी पहुंचे थे। जहां से हरक रावत स्मार्ट मीटर के विरोध में बहादराबाद स्थित टोल प्लॉजा के निकट धरने पर बैठे किसानो से मिलने भी जा पहुंचे थे। वहां पहुंचकर उन्होंने राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला था। 

बताते चलें, अपनी बेबाक बयानबाजी से हरक सिंह रावत लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहें है। हाल ही मे उन्होंने बीजेपी पर 27 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप भी लगाया है, साथ ही कहा है कि पार्टी के तमाम नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी में रहते हुए उन्होंने कई अनियमितताओं को देखा, लेकिन अब वे इन मुद्दों को प्रखर होकर उठा रहे हैं। हरक रावत लगातार अपने बयानों मे यह कहते नजर आ रहें है कि मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक उत्तराखण्ड से बीजेपी की सरकार नहीं हट जाती।

वहीं, हरक सिंह रावत के लगातार दिए जा रहें बयानों से उत्तराखण्ड कांग्रेस में एक नई ऊर्जा सी आई है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर कांग्रेस रावत को फ्री हैंड देती है और उन्हें पार्टी की कमान सौंपती है, तो 2027 में बीजेपी को हराने का मौका बन सकता है।


उत्तराखण्ड : पत्नी ने इलाज करने अस्पताल गए पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा
 



उधमसिंह नगर जिले के खटीमा शहर के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आये पति को पत्नी ने प्रेमिका के साथ  रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद पत्नी ने जहां प्रेमिका तो वहीं अपने साले ने जीजा की धुनाई कर दी। इससे अस्पताल परिसर में हंगामा हो गया।

जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को उप जिला चिकित्सालय में एक व्यक्ति अपने को दिखाने के लिए अस्पताल आया था। उसके साथ उसकी प्रेमिका भी थी। इस बात की भनक जब उसकी पत्नी को लगी तो वह अपने भाई संग अस्पताल पहुंच गई। ऐसे में पति को किसी और महिला के साथ देखकर पत्नी आग बबूला हो गई और जमकर हंगामा मचाया। साथ में आए साले ने भी जीजा को धुन दिया। वहीं पत्नी ने पति की प्रेमिका को पीट दिया। इससे अस्पताल परिसर में भीड़ लग गई। लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामला शांत कराया।

बताया गया कि पत्नी अपने पति पर कई दिनों से नजर रख रही थी। इस बीच उसे पता चला कि पति अस्पताल में प्रेमिका के साथ आया है तो वह भी अस्पताल पहुंच गई। फिलहाल मामला शांत होने के बाद दोनों पक्ष अस्पताल से चले गए।


हरिद्वार : स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा, सात गिरफ्तार




हरिद्वार जिले में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई मानव तस्कर विरोधी सेल एएचटीयू ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर की। इस दौरान पांच महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है जबकि स्पा सेंटर संचालक पति-पत्नी फरार हो गए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपको बता दें, एएचटीयू की टीम ने पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून में औचक जांच की। तलाशी के दौरान टीम को स्पा के केबिनों में दो अलग-अलग कमरों में पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत दो पुरुषों और पांच महिलाओं को हिरासत में ले लिया।

वहीं, एसएसपी, हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल, ने बताया कि जिस्मफरोशी की मुख्य आरोपी महिला सिडकुल (हरिद्वार) की रहने वाली है, जो कई सालों से अंतरराज्यीय गिरोह बनाकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुजफ्फरनगर आदि स्थानों से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर एवं सैलून की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चला रही थी। इसके अलावा अन्य स्पा सेंटर में भी अनियमितताएं मिली हैं, उन पर भी कार्रवाई की जा रही है।

एएचटीयू प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए पुरुषों की पहचान सचिन और गणेश (दोनों निवासी ऋषिकेश) के रूप में हुई है जबकि महिलाएं शामली, पानीपत और फतेहपुर की रहने वाली हैं। स्पा सेंटर के संचालक अनुभव और उसकी पत्नी शालू, जो कि आरके पुरम कॉलोनी, सिडकुल के निवासी हैं मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इसके अलावा पास के ही एक अन्य स्पा सेंटर में भी अनियमितताएं पाई गईं जिसके बाद उसके संचालक का चालान किया गया है।


Comments