उत्तर नारी डेस्क
हिन्दी दिवस के अवसर पर विद्यालय में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में हिंदी कविता एवं भाषण से हुई। विद्यार्थियों द्वारा कविता, दोहे, संस्कृत श्लोक, संस्कृत छन्द और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।
7 सितंबर से 14 सितंबर तक विद्यालय में हिंदी सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में हिन्दी भाषा के प्रति लगाव उत्पन्न करना, शुद्ध लिखना, शुद्ध उच्चारण करना व पढ़ना मुख्य बिंदुओं में शामिल रहा।
अंत में प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी हैं हम, जगह-जगह पर लगी मातृभाषा की क्यारी हैं हम। उन्होंने कहा हिंदी भाषा की महानता और उसकी समृद्धि सांस्कृतिक धरोहर, हिंदी हमें एकता के सूत्र में बांधती है हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है जिसका विश्व में एक विशिष्ट स्थान है। हमें हिंदी भाषा पर गर्व है।