Uttarnari header

uttarnari

CEIR पोर्टल से प्राप्त हुई मोबाइल खोने की सूचना, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 


हर्ष बोराण द्वारा अपने मोबाइल फोन के खो जाने के सम्बन्ध में शिकायत CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर दर्ज कराई। उक्त शिकायत के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम ने त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए CEIR पोर्टल से प्राप्त शिकायत के आधार पर गुम हुए मोबाइल के सम्बन्ध में जानकारी जटाई गई। 

पुलिस टीम द्वारा की गई कुशल तकनीकी जाचं एंव बेहतर सर्विलांस की सहायता से शिकायतकर्ता के गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद किया गया। सभी आवश्यक सत्यापन प्रक्रियाओं के बाद उक्त मोबाइल फोन को आज सुरक्षित रूप से मोबाइल स्वामी हर्ष बोराण को सुपुर्द कर दिया गया।

मोबाइल खोने की स्थिति में तुरंत CEIR पोर्टल (https://ceir.gov.in) पर शिकायत दर्ज कराएँ ताकि आवश्यक कार्यवाही के माध्यम से खोया हुआ मोबाइल सुरक्षित रूप से पुनः प्राप्त किया जा सके।

Comments