उत्तर नारी डेस्क
भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज श्री गुरु राम राय नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज, कोटद्वार में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून की विशेषज्ञ टीम द्वारा संचालित किया गया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता ने बड़े उत्साह और सहयोग की भावना के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में कुल 78 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया। इस अवसर पर चिकित्सा विशेषज्ञों ने रक्तदान के महत्व और इसके स्वास्थ्य लाभों पर भी जागरूक किया।
रक्तदाताओं ने कहा कि स्क्तदान से न केवल जरूरतमंद मरीजों की जान बचती है बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।
कॉलेज प्रशासन ने रक्तदाताओं और आयोजन टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर छात्रों में सेवा, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। आयोजन टीम ने उपस्थित सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए इसे समाज के लिए सराहनीय कदम बताया और कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता और जन-जन में सेवा की भावना को और प्रबल बनाते है।
इस मौके पर डी०एम० रतूड़ी निदेशक श्री गुरु रामराय विश्वविद्यालय परिसरए कोटद्वार, डॉ गिरीश उनियाल प्राचार्य पैरामेडिकल कॉलेज, राजकुमार प्राचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, प्रवेश बडोला प्रधानाचार्य एसजीआरआर कण्वघाटी, दिनेश चन्द्र जोशी प्रधानाचार्य एसजीआरआर कोटद्वार, ब्लड डोनेसन टीम से अमित चंद्रा एवं डॉ अंशुमान मौजूद रहे।



