उत्तर नारी डेस्क
ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति (गेप्स) द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन पी एम शहीद लास नायक धन सिंह राणा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कण्वघाटी में किया गया।
अध्यक्षता करते हुए गेप्स की अध्यक्ष नीरजा गौड़ ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 137वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज का दिन गुरु शिष्य की परम्परा को पुनः स्मरण करने का दिन है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, देव भूमि उत्कर्ष सेवा समिति के कार्याध्यक्ष एवं संस्कृत भारती कोटद्वार के मंडल अध्यक्ष डाक्टर रमाकांत कुकरेती, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विजय राणा एवं सेवानिवृत सूबेदार मेजर क्लर्क श्रीमान धनराज सिंह गुसाईं ने मां शारदा के चित्र के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना से हुई, तदोपरांत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना, पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश भारद्वाज, पूर्व शिक्षक कुलानन्द बडोला को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं सामाजिक सेवा के लिए मां शारदा सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गेप्स के महासचिव इंजीनियर जगत सिंह नेगी को उनकी उत्कृष्ट संगठनात्मक एवं रचनात्मक भूमिका के लिए संगठन का सर्वोच्च सम्मान "डॉक्टर जयप्रकाश कंडवाल सम्मान" से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दी एवं कहा कि गुरु राष्ट्र निर्माता है जो राष्ट्र को अपने आदर्श से दिशा एवं दशा प्रदान करता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाक्टर रमाकांत कुकरेती ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक सही रूप में वह होता है जो पठन पाठन के साथ अपने छात्रों के साथ स्नेह एवं सौहार्द पूर्ण व्यवहार भी करता है। शिक्षक समाज की रीढ़ है, वह अपने छात्रों को एक सम्मान जनक पथ की और ले जाता है। जिस से कि छात्र एक सुंदर राष्ट्र का निर्माण कर सकें।
इस अवसर पर डॉक्टर सी एम बड़थ्वाल, डॉक्टर विजय राणा, सूबेदार मेजर धनराज सिंह गुसाईं, विद्यालय की प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना, पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश भारद्वाज, पूर्व शिक्षक कुलानन्द बडोला एवं गेप्स के महामंत्री जगत सिंह नेगी ने भी सम्मान समारोह को संबंधित किया जब कि मनमोहन काला ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन परिचय प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सर्व मनमोहन काला, दिनेश चौधरी, इंजीनियर जगत सिंह नेगी, रेखा ध्यानी, डॉक्टर चंद्रमोहन बड़थ्वाल, प्रधानाचार्य पुष्पा धस्माना, ऊषा रावत, किरण जागरवाल, वीना शर्मा, ऋतु थपलियाल, सीमा गुसाईं, सावित्री रावत, अर्चना कंडवाल, भावना पाण्डेय, प्रियंका विद्यार्थी, संगीता, कल्पना जोशी, हेमलता बडोला, धर्मेन्द्र चौहान, पी टी ए अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जखमोला, सेवानिवृत सूबेदार मेजर धनराज सिंह गुसाईं, पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश भारद्वाज, पूर्व शिक्षक कुलानन्द बडोला, भारत काला एवं महीधर प्रसाद केष्टवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।