Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : आपसी झगड़े से हुई शांति भंग, पुलिस ने लिया एक्शन 5 गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क


कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत कुछ व्यक्तियों के बीच आपसी कहासुनी बढ़कर झगड़े में तब्दील हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय नागरिकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और दोनों पक्षों को शांत कराने का भरसक प्रयास किया। किंतु पुलिस टीम के समझने के बावजूद दोनों पक्ष आक्रामक बने रहे और एक-दूसरे से मारपीट पर उतारू हो गए।

स्थिति को नियंत्रित करने एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस टीम ने तत्परता से हस्तक्षेप करते हुए सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-126/135/170 BNS के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।


कोटद्वार : नाबालिग युवती का अपहरण करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्थानीय कोटद्वार निवासी एक महिला द्वारा कोतवाली कोटद्वार में दिए शिकायती पत्र में बताया  गया कि उसकी नाबालिग पुत्री सुबह घर से बिना कुछ बताए कहीं चली गई है और अभी तक वापस नहीं लौटी है। महिला ने यह भी बताया कि उसकी पुत्री से संदीप नाम का एक युवक लगातार बात करता रहता था और कई बार उसका पीछा करते हुए भी देखा गया है। उन्हें संदेह है कि उक्त युवक संदीप ही उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर  ले गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा गुमशुदा नाबालिग युवती को तत्काल बरामद करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर सीसीटीवी कैमरे एवं सर्विलांस की मदद से गुमशुदा नाबालिग को सकुशल बरामद कर अभियुक्त चाकीसैण पैठाणी निवासी संदीप नेगी को कलालघाटी कोटद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दीपक पंवार, आरक्षी बलदेव व पीआरडी मोनिका शामिल थे।

Comments