Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : SDM ने गड्ढा मुक्त और पैचलैस सड़कों की मरम्मत के दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सिंह सैनी ने कोटद्वार अंतर्गत सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सड़कों को गड्ढा मुक्त और पैचलैस करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्य बिन्दुवार प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-534 के कि.मी. 25 से कि.मी. 28 के बीच पैचवर्क कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं कि.मी. 23 से कि.मी. 25 के मध्य कार्य प्रगति पर है, जिसे 01 अक्टूबर 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिये। कि.मी. 27 पर पैचवर्क असंतोषजनक पाया गया और मलबा डालकर पुनः कार्य करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-534 के कि.मी. 34 से कि.मी. 44 (आमसौड़ से फतेहपुर) तक पैच मरम्मत का कार्य 01 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। साथ ही लोक निर्माण विभाग, दुगड्डा द्वारा कौड़िया-मोटाढाक मोटर मार्ग कि.मी. 01 से कि.मी. 05 एवं चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग कि.मी. 13 से कि.मी. 16 के बीच पैचवर्क कार्य पूर्ण किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान शिवम ट्रेडर्स के सामने टाइल्स उबड़-खाबड़ पायी गयीं, जिन्हें 30 सितम्बर तक सुधारने के निर्देश दिए गए। 

उन्होंने बताया कि चिल्लरखाल-सिगड्डी-कोटद्वार-पाखरो मोटर मार्ग कि.मी. 32 से कि.मी. 37 के बीच पैचवर्क कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मोटर मार्ग कि.मी. 89 से कि.मी. 98 के बीच कुल 04 कि0मी0 में पैच मरम्मत कार्य प्रस्तावित है, जिसे 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कुछ मार्गों पर कार्य में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित अभियंताओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए


कोटद्वार : कंपनी गार्ड के साथ हाथापाई करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस ने लिया हिरासत में

कल रात्रि के समय डायल 112 के माध्यम से चौकी कलालघाटी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जय मातेश्वरी स्टील कंपनी, कलालघाटी गेट के बाहर दो व्यक्ति हंगामा कर रहे हैं, जो कंपनी को लेकर अनुचित दावा कर विवाद कर रहे हैं तथा कंपनी के सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करने पर उतारू हैं।

सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची, जहाँ उक्त दोनों व्यक्ति गार्ड के साथ हाथापाई एवं अभद्र व्यवहार करते पाए गए। पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, किंतु दोनों व्यक्ति आक्रामक रुख अपनाते हुए गार्ड के साथ पुनः हाथापाई करने लगे।

स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों व्यक्तियों को धारा 126/135/170 बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत हिरासत में लिया गया। उक्त दोनों व्यक्तियों को आज मा0 नयायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



नाम पता अभियुक्त

1. नंदकिशोर (उम्र 60 वर्ष) अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय मांगेराम, निवासी- प्रीतमपुरा दिल्ली 


2. आशीष (उम्र 32 वर्ष) पुत्र नंदकिशोर अग्रवाल, निवासी-प्रीतमपुरा दिल्ली



उत्तराखण्ड : हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखण्ड की गुप्तकाशी पुलिस ने हेली टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ऑनलाइन भुगतान के जरिए लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है। गुजरात के एक यात्री से इन्होंने करीब दो लाख रुपये हड़प लिए थे।

आपको बता दें, गुजरात के सूरत निवासी सूर्यप्रकाश मिश्रा ने थाना गुप्तकाशी में 7 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक फर्जी हेली कंपनी की वेबसाइट देखकर उन्होंने 32 यात्रियों के टिकट बुक करने की बात तय की थी। व्हाट्सएप चैटिंग के माध्यम से बुकिंग फाइनल हुई और उन्हें एक अकाउंट नंबर भेजा गया। मिश्रा ने 1,91,812 रुपये ऑनलाइन जमा कर दिए, लेकिन भुगतान के बाद न तो टिकट मिले और न ही सामने वाले ने फोन रिसीव किया।

वहीं, एसपी अध्यक्ष प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि करीब दो माह की जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया। जांच में आरोपियों के 18 बैंक खाते और कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। ठगी के मास्टरमाइंड को बिहार के नवादा और अन्य तीन आरोपियों को ओडिशा के मयूरगंज से पकड़ा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकर्षण गुप्ता (18) निवासी बिहार, अनंत कुमार सिंह (25), सौभाग्य शेखर महतो (26) और दौलागोबिंदा (ओडिशा निवासी) के रूप में हुई है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की भी छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी आकर्षण गुप्ता ही व्हाट्सएप कॉल और टेलीग्राम का इस्तेमाल कर पीड़ितों से बातचीत करता था। उसने अपने साथियों के नाम से सिम, खाते और एटीएम कार्ड लिए हुए थे। रकम मिलते ही वह तुरंत खाते से पैसा निकाल लेता और अपने साथियों को मामूली हिस्सा देकर बाकी रकम खुद रख लेता था।


कोटद्वार : त्योहारी सीजन में सुरक्षा के संकल्प के साथ पुलिस का फ्लैग मार्च, दिया स्पष्ट संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में आगामी त्योहारी माहौल (दशहरा, दीपावली एवं अन्य पर्वों) में शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पौड़ी पुलिस द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा मुख्य बाजार, बस अड्डा, झंडा चौक एवं अन्य भीड़भाड़ वाले मार्गों से होते हुए पैदल फ्लैग मार्च किया गया। इस विशेष गश्त ने जहाँ स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को और अधिक प्रबल किया, वहीं अराजक एवं असामाजिक तत्वों को यह स्पष्ट संदेश दिया कि त्यौहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने, कानून-व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने या किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पौड़ी पुलिस की अपील है कि त्योहारी सीजन में शांति और भाईचारे का वातावरण बनाए रखें तथा यदि कहीं भी अराजकता या संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

पौड़ी पुलिस आमजन को आश्वस्त करती है कि हर नागरिक निडर होकर अपने त्योहार मनाए — कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमारा पुलिस बल पूर्णतः सतर्क एवं संकल्पित है।

Comments