Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : वृद्धा के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 1 सितंबर को वादिनी बिमला देवी, निवासी कर्णप्रयाग, चमोली द्वारा थाना पैठाणी में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी वृद्ध माताजी समोद्रा देवी (उम्र-85 वर्ष), निवासी ग्राम कण्डारस्यूँ, पैठाणी के साथ ग्राम टीला निवासी बादल द्वारा बर्बरता, मारपीट, गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी दी गई।

उक्त घटना के संदर्भ में त्वरित कार्यवाही कर थाना पैठाणी पर मु०अ०सं० 07/2025, धारा 115(2)/352/351(2)/333 BNS के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

वृद्ध महिला के साथ हुई इस मारपीट की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध तुरंत वैधान कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए।

थानाध्यक्ष पैठाणी सुनील रावत के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा  सुरागसी-पतारसी व जांच-पड़ताल उक्त प्रकरण में वृद्ध महिला के साथ ही गई बर्बरता व मारपीट करने की पुष्टि की गई साथ ही अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी की गई।

अभियुक्त बादल सिंह, जो घटना के पश्चात से ही फरार चल रहा था तथा जांच प्रक्रिया में सहयोग नहीं कर रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा 14 सितंबर को क्लेमेनटाउन, देहरादून स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


अभियोग का विवरण

मु0अ0सं0- 07/2025, धारा- 115(2)/352/351(2)/333 BNS


नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त

बादल सिंह (उम्र-24 वर्ष) पुत्र स्व0 धर्मेन्द्र सिंह, निवासी- ग्राम टीला पैठाणी जनपद पौडी गढ़वाल

Comments