उत्तर नारी डेस्क
मा. जिला जज पौड़ी द्वारा मासिक निरीक्षण के अंतर्गत आज जिला परिवीक्षा अधिकारी कार्यालय के अधीन संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, गडोली का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान माननीय जिला जज महोदय ने संस्था में निरुद्ध बालकों से व्यक्तिगत भेंट कर उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन व्यवस्था, परामर्श सेवाओं एवं पुनर्वास की प्रगति संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बालकों से आत्मीय संवाद स्थापित करते हुए उन्हें अपने भविष्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रेरित किया।
मा. जिला जज महोदय ने संस्था की किचन व्यवस्था, डाइनिंग हॉल, कार्यालय एवं संपूर्ण परिसर का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, सुरक्षा, खेलकूद एवं शिक्षण संबंधी व्यवस्थाओं का बारीकी से परीक्षण किया। उनके द्वारा संस्था में संधारित अभिलेखों एवं बच्चों से संबंधित मामलों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने संस्था में सकारात्मक एवं सुधारात्मक वातावरण बनाए रखने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, परामर्श, कौशल विकास प्रशिक्षण, खेलकूद एवं पुनर्वास सेवाएँ उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि संस्था में निरुद्ध प्रत्येक बालक को परिवार जैसी सुविधा और संवेदनशील वातावरण उपलब्ध कराया जाए ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर एक सशक्त भविष्य का निर्माण कर सकें।
निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, अधीक्षिका राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, बाल कल्याण समिति के सदस्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



