Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : सीमा देवी बनीं स्वावलंबन की मिसाल, फूडवैन से बदली जिंदगी

उत्तर नारी डेस्क 

ग्रामोत्थान परियोजना के तहत महिलाओं की आजीविका को संबल देने की कहानी धरातल पर दिखने लगी है। यमकेश्वर विकासखंड के गंगा भोगपुर मल्ला गांव की सीमा देवी “फूडवैन आजीविका मॉडल” को अपनाकर खुद का जीवन संवारने के साथ–साथ क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिये भी प्रेरणा बन चुकी हैं।

सीमा देवी जय माँ लक्ष्मी समूह की सदस्य होते हुये भी केवल घरेलू कामकाज और कृषि-पशुपालन तक सीमित थीं। इसी बीच उन्होंने जुलाई 2024 में गंगा माता संगठन की बैठक में फूडवैन शुरू करने का प्रस्ताव रखा।

ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत उनकी योजना को हरी झंडी मिली और 03 लाख रुपये की उद्यम लागत पर उन्हें 75 हजार रूपये का अनुदान दिया गया। अगस्त 2024 में उन्होंने अपने पुराने ऑटो वाहन को नये रूप में फूडवैन में बदलकर *यम्मी हॉट स्पाइसी* नाम से व्यवसाय शुरू किया। उनकी वैन पर मैगी, मक्खन-ब्रेड, चाय-कॉफी, दाल-चावल, सब्जी-रोटी, मौसमी पकवान, शिंकजी, सूप, कोल्ड ड्रिंक, चिप्स और बिस्कुट जैसी सामग्री उपलब्ध है। गांव-क्षेत्र में यह वैन स्वाद और भरोसे की पहचान बन गयी है।

आज उनकी फूडवैन उन्हें रोज़ाना 1000 से 1500 रुपए तक की आय दे रही है। विशेष आयोजनों में यह आय कई गुना बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, सीमा देवी ने एक स्थानीय को भी काम पर रखकर दूसरे परिवार की आजीविका सुनिश्चित की है। उनके एक प्रयास से दो परिवारों का भरण-पोषण हो रहा है। सीमा देवी की सफलता अब उन्नति महिला स्वायत्त सहकारिता, किमसार की अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही है। संगठन भविष्य में इसी मॉडल को अपनाकर और महिलाओं को आजीविका से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। सीमा देवी कहती हैं कि यदि आत्मविश्वास और सही मार्गदर्शन मिले, तो गांव की महिलाएं भी शहरों की तरह आगे बढ़ सकती हैं। पहले मेरी पहचान केवल गृहणी तक सीमित थी, लेकिन अब मैं पति के साथ मिलकर खुद का व्यवसाय चला रही हूँ। वही गाड़ी जो पहले सवारी ढोती थी, आज मेरे सपनों को दौड़ा रही है।

उनकी मेहनत और लगन को देखकर पौड़ी जनपद के मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने स्वयं मौके पर पहुंचकर उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि ग्रामोत्थान परियोजना का वास्तविक उद्देश्य तभी पूरा होता है, जब ग्रामीण महिला अपनी आजीविका स्वयं खड़ी करे और आत्मनिर्भर बने। सीमा देवी ने सीमित संसाधनों में जिस साहस और दूरदृष्टि के साथ पुराने वाहन को फूडवैन में बदलकर नया व्यवसाय शुरू किया है, वह पूरे जनपद के लिये एक प्रेरणादायक उदाहरण है। यह मॉडल ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि इस तरह की पहल को और अधिक महिलाओं तक पहुँचाया जाए, ताकि स्वावलंबन की यह ज्योति गांव-गांव तक फैले।


कोटद्वार : 7.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 नशा तस्कर गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौडी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

इसी क्रम में दिनांक 12 सितंबर को क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में मादक पदार्थों एवं ड्रग्स तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा

कुल 7.85 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति शेरखान,निवासी-कोटद्वार को B.E.L मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोट्द्वार में  मु0अ0सं0 -226/2025, धारा- 8/21 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 -226/2025, धारा- 8/21 NDPS ACT 


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

शेर खान पुत्र अब्दुल करीम, निवासी- जौनपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल।


 बरामद माल

 7.85 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभग 2,35,500)


उत्तराखण्ड : सावधान, चिप्स व बिस्किट खिलाकर युवक के साथ हुई लूट

पहाड़ों पर जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों के कई मामले सामने आते रहते है। जो किसी न किसी यात्री को नशीली वस्तु खिलाकर अपना शिकार बना रहे हैं। इसी क्रम में अब खबर हल्द्वानी से सामने आ रही है। जहां एक बार फिर एक युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया है। जानकारी अनुसार, युवक ज़ब रोडवेज बस से दिल्ली से हल्द्वानी की ओर आ रहा था तो इस दौरान एक अनजान व्यक्ति द्वारा उसे शिकार बनाया गया। बदमाशों ने उसे बेहोश कर उसका कीमती सामान लूट लिया।

बताया जा रहा है कि अज्ञात युवकों ने यात्री को बेहोश कर उसका लैपटॉप, जरूरी दस्तावेज और एटीएम कार्ड लूट लिया। बाद में बैंक खाते से रुपये भी निकाल लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें, आवास विकास निवासी सुमित यादव, जो प्राइवेट नौकरी करता है, 29 अगस्त की देर रात करीब 2.30 बजे दिल्ली से हल्द्वानी डिपो की बस में सवार हुआ। इसी दौरान दो युवक भी बस में चढ़े। नोएडा सेक्टर-62 का मेन चौराहा पार करने के बाद युवकों ने सुमित को चिप्स व चॉकलेट वाला बिस्किट खाने को दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया।

अगले दिन जब बस हल्द्वानी पहुंची तो सुमित होश में आया और देखा कि उसका पर्स गायब है। पर्स में एटीएम कार्ड, नेट डिवाइस, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की आरसी और 1500 रुपये नकदी रखी थी। रोडवेज के परिचालक ने बताया कि दोनों युवक मुरादाबाद का टिकट लेकर चढ़े थे लेकिन गजरौला में उतर गए और बहाना बनाया कि उन्हें वापस लौटना है। पुलिस को शक है कि इस वारदात को जहरखुरानी गिरोह ने अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments