उत्तर नारी डेस्क
27 सितंबर को वादी प्रमोद कंडवाल (पुजारी), निवासी-लक्ष्मणझूला द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना दी गई कि रात के समय किसी अज्ञात चोर द्वारा भूतनाथ मंदिर का दानपात्र एवं घंटियां चोरी कर ली गई हैं। जिस सम्बन्ध में थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0- 70/25, धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त चोरी घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी व घटना के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था।
निर्गत दिशा निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा की गई सुरागरसी, घटनास्थल के आसपास और पूरे थाना क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन एवं दो दर्जन से अधिक CCTV फुटेज की बारीकी से जांच कर उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त रोहित व अजीत उरांव को नाग बाबा वाली गली से जंगल की ओर जाते समय शत-प्रतिशत चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों की कार्यशैली एवं आपराधिक इतिहास
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे मूल रूप से शिमला निवासी हैं और वर्तमान में शीशम झाड़ी, ऋषिकेश क्षेत्र में रहकर आश्रमों, धर्मशालाओं एवं मंदिरों में दानपात्र, कीमती सामान एवं ज्वैलरी की चोरी करते हैं। अभियुक्त अजीत उरांव पूर्व में भी थाना लक्ष्मणझूला से एक मामले में जेल जा चुका है तथा एक अन्य मामले में वांछित चल रहा था। दोनों अभियुक्त हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में भी इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। अभियुक्तगण नशे के आदी भी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1. रोहित (उम्र 18 वर्ष) पुत्र स्व. यशपाल, निवासी- रामपुर, थाना रामपुर, जिला शिमला (HP),
2. अजीत उरांव (उम्र 22 वर्ष) पुत्र बासु, निवासी-रामपुर, थाना रामपुर, जिला- शिमला (HP), अस्थायी पता- ग्राम जनवा, थाना गुमला, जिला गुमला (झारखंड)।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0- 70/25, धारा 303(2) BNS
अभियुक्त अजीत उरांव का आपराधिक इतिहास
1. मु.अ.सं. 7/25, धारा -305/331(4)/317(2) BNS
2. मु.अ.सं. 34/25, धारा- 303(2)/317(2) BNS (वांछित)
3. मु.अ.सं. 70/25, धारा- 305/331(4)/317(2) BNS



