उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी के रामलीला ग्राउंड में जहाँ एक तरफ़ रामलीला मंच पर श्रीराम और रावण का संग्राम चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ कुछ युवकों ने आपस में अपनी हुड़दंग लीला शुरू कर दी। इस हुड़दंग, शोरगुल और नौटंकी देख कर आसपास के लोग परेशान हो उठे। इसी दौरान मौके पर मुस्तैद पौड़ी पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए इस प्रकार अराजकता फैलाने और हुड़दंग कर रहे 06 युवकों (अनिल,रोहित,प्रत्यूष,उज्जल,प्रियांशु व अभिषेक) को तुरंत गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध कोतवाली पौड़ी में पुलिस एक्ट के तहत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस का स्पष्ट संदेश:
त्योहारों की पवित्रता बनाए रखें,खुशियों में हुड़दंग बर्दाश्त नहीं होगा
अन्यथा “रामलीला” देखने की जगह,सीधे “थाना-लीला” का हिस्सा बनना पड़ेगा।
नाम पता हुड़दंगी
1. अनिल पुत्र चंदन सिंह निवासी प्रेम नगर बिचली राई पौड़ी
2. रोहित पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी सारना पाबो
3. प्रत्यूष पुत्र नरेंद्र निवासी सारना पाबो
4. उज्जल पुत्र जबर सिंह निवासी सारना पाबो
5. प्रियांशु पुत्र जगमोहन निवासी सारना पाबो
6. अभिषेक पुत्र वीरेंद्र सिंह ग्राम रेदुल परसंडा खाल पौड़ी



