उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त महाविद्यालयों में हो रहे छात्र संघ चुनाव के दृष्टिगत पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए जनपद के समस्त कॉलेजों जैसे- हे0.न0.ब0.ग0 विश्वविद्यालय श्रीनगर, बी.जी.आर कैम्पस पौड़ी, महाविद्यालय कोटद्वार/चोबट्टाखाल/नैनीड़ाडा आदि महाविद्यालयों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
चुनाव से पूर्व जनसम्पर्क के दौरान अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील माने गए विद्यालयों के बाहर इन्फोर्समेंट टीमें, पैदल गश्त, एंटी रोमियो स्क्वॉड एवं पुलिस जवानों को मुस्तैद किया गया है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट न करें। पुलिस द्वारा छात्र संगठन पदाधिकारियों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।
पौड़ी पुलिस की अपील है कि छात्रसंघ भाईचारा एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखते हुए चुनाव में भाग लें, तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस थाने या डायल-112 पर दें।



