उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम के अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को एडवाइजरी जारी कर दी है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें 6 जिले शामिल किए गए हैं। इनमें कुमाऊं के तीन अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर जिले शामिल है, जबकि गढ़वाल के पौड़ी, टिहरी का देहरादून जिले शामिल है।