उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने सभी पर्वतीय जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 सितंबर को प्रदेश के कुमाऊं पर गढ़वाल रीजन में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 13 सितंबर के बाद भी प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना जताई गई है, इसके लिए प्रदेश के पर्वतीय जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि आज भी प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है, इसके अलावा 15 सितंबर तक प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना है, साथ ही पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है ।