उत्तर नारी डेस्क
29 अगस्त को जनपद में हुई भारी वर्षा से अलकनन्दा नदी का जलस्तर बढ़ने से धारी देवी मन्दिर के पास नदी का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुँच गया और मार्ग जलमग्न हो गया था। इसी बीच एक बस चालक ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बस को जबरदस्ती जलमग्न सड़क से पार करवा दिया। यह खतरनाक “स्टंट” सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
श्रीनगर पुलिस द्वारा इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वायरल फुटेज एवं सीसीटीवी फुटेज की जांच में उक्त बस (संख्या UK 15 PA 0403) और चालक की पहचान की गई और 31 अगस्त को NIT श्रीनगर पर उक्त वाहन को रोका गया। बस चालक प्रवीण निवासी छिनका, चमोली व परिचालक महेन्द्र सिंह निवासी लाता, थाना जोशीमठ के विरुद्ध धारा 179/184/207 MV Act के अंतर्गत चालान कर बस को सीज किया गया तथा चालक के DL निरस्त करने की रिपोर्ट भी भेजी गई है।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मैक्स बोलेरो पर गिरा पत्थर, 2 की मौत
केदारनाथ धाम जाने वाले मार्ग कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के बीच मुनकटिया स्लाइडिंग जोन क्षेत्रान्तर्गत हुई दुःखद घटना, ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने से मैक्स बोलेरो वाहन आया चपेट में।
आज प्रातःकाल मैक्स बोलेरो वाहन संख्या यूके 11 टीए 1100 जो कि सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के लिए 11 सवारियां लेकर चला था, तकरीबन सवा सात बजे के आसपास मुनकटिया लैंडस्लाइड जोन के कोने पर ऊपर से एक बड़ा पत्थर आने से यह वाहन इसकी चपेट में आ गया। जिस कारण वाहन में सवार 2 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 3 व्यक्ति घायल हो गये। जिनको कि रेस्क्यू टीमों व स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल सोनप्रयाग अस्पताल लाया गया है। गम्भीर घायलों को हायर सेन्टर के लिए रैफर किया गया है।
UKD नेता दिवाकर भट्ट से मिले हरक सिंह रावत, क्या है इस मुलाकात के मायने
उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. हरक सिंह रावत अपने बयानों के चलते इन दिनों सुर्खियों मे बने हुए है। वह लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात करते दिखाई दे रहें है।
इसी क्रम मे अब वह बीते रविवार को वरिष्ठ यूकेडी नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट से उनके तरुण हिमालय स्थित आवास में मिलने पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। जबकि, इसके बाद हरक सिंह रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फुरकान के ज्वालापुर स्थित आवास पर भी मिलने पहुंचे। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की सक्रियता भी हरिद्वार में तेजी से बढ़ रही है।
अब राजनितिक गलियारों मे इस मुलाकात के अलग-अलग मायने निकालें जा रहें है। क्या यह उत्तराखण्ड मे चल रहे सियासी समीकरण को बदल पाएगा।
हालंकि मुलाकात के बाद हरक सिंह रावत ने बताया कि दिवाकर भट्ट की उत्तराखण्ड आंदोलन में अहम भूमिका रही है, लेकिन दुख होता है कि जिस उद्देश्य से उत्तराखण्ड को अलग राज्य बनाया गया था, उसे हम लोग पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि पौड़ी में हालात खराब हो रहे हैं। पलायन लगातार बढ़ता जा रहा है।
आपको बता दें, हाल ही में हरक सिंह रावत महिला कांग्रेसी नेता के निजी कार्यक्रम में भी पहुंचे थे। जहां से हरक रावत स्मार्ट मीटर के विरोध में बहादराबाद स्थित टोल प्लॉजा के निकट धरने पर बैठे किसानो से मिलने भी जा पहुंचे थे। वहां पहुंचकर उन्होंने राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला था।
बताते चलें, अपनी बेबाक बयानबाजी से हरक सिंह रावत लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहें है। हाल ही मे उन्होंने बीजेपी पर 27 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप भी लगाया है, साथ ही कहा है कि पार्टी के तमाम नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी में रहते हुए उन्होंने कई अनियमितताओं को देखा, लेकिन अब वे इन मुद्दों को प्रखर होकर उठा रहे हैं। हरक रावत लगातार अपने बयानों मे यह कहते नजर आ रहें है कि मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक उत्तराखण्ड से बीजेपी की सरकार नहीं हट जाती।
वहीं, हरक सिंह रावत के लगातार दिए जा रहें बयानों से उत्तराखण्ड कांग्रेस में एक नई ऊर्जा सी आई है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर कांग्रेस रावत को फ्री हैंड देती है और उन्हें पार्टी की कमान सौंपती है, तो 2027 में बीजेपी को हराने का मौका बन सकता है।