उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मानसून सीजन लगातार जारी है। आज भी देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में मानसून की गतिविधि सामान्य से ज्यादा बनी हुई है। देहरादून में भी सोमवार रात से लेकर मंगलवार तक सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम का मिजाज रहने वाला है। आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून और नैनीताल के लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है। लोगों को सतर्क रहने और असुरक्षित जगहों पर ना जाने की सलाह दी गई है।
देहरादून और नैनीताल में कही-कहीं भारी बारिश के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। आज भी तीव्र से अति तीव्र दौर की बारिश हो सकती है। राजधानी देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लेकिन आंशिक रुप से यहां बादल छाए रहेंगे।