Uttarnari header

केदारनाथ में 15 लाख पार पहुंची यात्रियों की संख्या

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा जारी है। इसी क्रम में केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या 15 लाख के पार हो गई है। धाम में बीते एक सप्ताह से प्रतिदिन यात्रियों और दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने से रौनक लौट आई है। वहीं, गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर दिनभर बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं। अभी 40 दिन की यात्रा शेष है।

बीते बुधवार को केदारनाथ में 5215 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान बीकेटीसी द्वारा सभी भक्तों को मंदिर के गर्भगृह से ही दर्शन कराए गए। धाम में दर्शन करने वालों में 3245 श्रद्धालु पुरुष, 1847 महिलाएं, 92 बच्चे और 31 विदेशी शिव भक्त मौजूद थे। साथ ही दर्शनार्थियों की कुल संख्या 503245 हो गई है।

केदारनाथ में मौजूद श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण ने बताया कि बीते एक सप्ताह से धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। सुबह 5 बजे से बाबा के भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं।


Comments