Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पहाड़ी से अचानक भरभराकर गिरा पहाड़, बाल-बाल बचे सांसद अनिल बलूनी

 उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में बारिश का कहर जारी है। लगातार हुई भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। इसी क्रम में अब खबर देवप्रयाग से सामने आयी है। जहां देवप्रयाग में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने आ रहे सांसद अनिल बलूनी व विधायक विनोद कंडारी के वाहन के निकट पहाड़ी से अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आने से वह बाल-बाल बचे है। 

गनीमत रही कि पहाड़ी से गिरे मलबे से कोई चोटिल नहीं हुआ। इसके बाद सांसद बलूनी तहसीलदार के वाहन से देवप्रयाग तक पहुंचे। यहां सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वह प्राइवेट वाहन से देहरादून के लिए रवाना हुए। उनके सरकारी वाहन को निकालने के लिए एनएच की ओर से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया था।

इस दौरान सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखण्ड में इस वर्ष आई भीषण अतिवृष्टि और भूस्खलन ने इतने गहरे घाव दिए हैं, जिन्हें भरने में बहुत समय लगेगा। कल शाम आपदा प्रभावित क्षेत्र में भूस्खलन का एक भयावह दृश्य आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं। यह दृश्य स्वयं बता रहा है कि हमारा उत्तराखण्ड इस समय कितनी भीषण प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है।

उन्होंने कहा कि 'मैं बाबा केदारनाथ से सभी लोगों के सुरक्षित जीवन, अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली की मंगलकामना करता हूं। आपदा की इस घड़ी में जन जन की सेवा में लगे सभी अधिकारियों, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवानों, प्रशासन और कठिन परिस्थितियों में भी सड़कों से मलबा हटाने वाले कर्मचारियों के सेवाभाव की सराहना करता हूं।'

Comments