Uttarnari header

उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा फिर से हुई शुरू, भारी बारिश के चलते रोकी गयी थी यात्रा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए शासन ने चारधाम यात्रा को 1 सितंबर से 5 सितंबर 2025 तक के लिए स्थगित कर दिया था। अब मौसम में सुधार और मार्गों की स्थिति सामान्य होने के बाद चारधाम यात्रा को 6 सितंबर 2025 से दोबारा शुरू कर दिया गया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 1 सितंबर को जारी पत्र संख्या 783/SEOC/73/IMD (2015) में राज्य के चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी ज़िलों में भारी वर्षा के चलते जलभराव की आशंका जताई गई थी। इसी के मद्देनजर चारधाम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 से 5 सितंबर तक यात्रा स्थगित कर दी गई थी।

वहीं चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 6 सितंबर 2025 से यात्रियों का पंजीकरण और यात्रा पुनः आरंभ हो गई है। साथ ही, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के जिलाधिकारियों को स्थानीय मौसम और स्थिति के अनुसार यात्रा को रोकने या चालू रखने का अधिकार भी दिया गया है।

Comments