Uttarnari header

उत्तराखण्ड : सेना में अफसर बना किसान का बेटा

 उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखण्ड के कई होनहार अपनी मेहनत और क्षमता के दम पर ही उच्च पदों पर काबिज हैं। इसी क्रम में अब टिहरी जिले के चंबा निवासी अभिषेक सजवाण ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से पासआउट होकर सेना में अफसर बन गए हैं। अभिषेक की सफलता से पूरा पहाड़ गौरवान्वित है।

आपको बता दें, अभिषेक सजवाण चंबा ब्लॉक के कोट गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता किसानी का काम करते हैं जबकि मां आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं। अभिषेक के मामा गढ़वाल राइफल्स से रिटायर हुए हैं । अपने मामा से अभिषेक हमेशा सेना में जाने को प्रेरित होते रहे। बार बार रिजेक्शन के बाद भी अभिषेक ने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी और आर्मी के प्रति पैशन को देखते हुए एनसीसी में अपनी मेहनत से सीनियर अंडर ऑफिसर का पद पाया। एनसीसी में उनके अनुभव को देखते हुए अभिषेक को आर्मर्ड रेजिमेंट में अटैच किया गया और नेशनल इंटिग्रेशन कैंप के लिए चयनित किया गया। यहीं से अभिषेक के लिए रास्ता तैयार हुआ। एनसीसी में रहने दौरान उन्होंने स्पेशल एंट्री स्कीम का एग्जाम पास किया और देशभर में 51वीं रैंक के साथ ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में जगह पाई। कड़ी ट्रेनिंग के बाद 6 सितंबर को ओटीए से पासआउट होते ही अभिषेक सेना में अफसर बन गए।

बताते चलें, अभिषेक की इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज चंबा से हुई है। जिसके बाद अभिषेक ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा सामरिक विषय से एस आरटी परिसर बादशाहीथौल टिहरी से उत्तीर्ण की है। अभिषेक को माउंटेनियरिंग, कयाकिंग और रनिंग का शौक रहा है। उन्होंने 100 किलोमीटर की अल्ट्रा मैराथन भी पूरी की है। 


Comments