Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : इन चार जिलों में तेज बारिश के आसार, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 


पहाड़ी जिलों में आज भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों की कुछ हिस्सों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पौड़ी, चमोली, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तेज दौर की बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 20 सितंबर तक प्रदेश में तेज दौर की बारिश के आसार हैं। 17 और 18 सितंबर को भी हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है इसके बाद मौसम में सुधार आने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में इस बार मानसून सामान्य से 21 प्रतिशत अधिक बरस चुका है। आने वाले दिनों में वृद्धि की संभावना है।


Comments