Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : अगले 5 दिनों में भारी बारिश की सम्भावना, पढ़ें मौसम अपडेट

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आसपास के इलाकों में मंगलवार को बादल फटने और रात भर हुई भारी बारिश से भीषण तबाही मची जिसमें कई लोग बह गए और 500 से अधिक लोग विभिन्न स्थानों पर फंस गए। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के अनुसार सहस्त्रधारा, मालदेवता, संतला देवी और डालनवाला आपदा से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। बारिश के बाद ज़्यादातर नदियां उफान पर हैं।

भारी बारिश से राज्य में 16 लोगों की मौत की खबर है और 16 लोग लापता हैं। देहरादून और राज्य के कई अन्य हिस्सों में बादल फटने और रात भर हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी, क्योंकि उफनती नदियों ने इमारतों, सड़कों और पुलों को बहा दिया, जिससे 16 लोगों की मौत हो गई, 16 लापता हो गए और पहाड़ी राज्य के विभिन्न स्थानों पर 900 लोग फंस गए।

मंगलवार की सुबह उत्तराखण्ड में आए जल प्रलय के बीच आसन नदी में बड़ा हादसा हो गया. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लगभग 10 से 12 लोग तेज बहाव में फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब चार से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राहत दल ने 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है, जबकि आठ लोगों के शव बरामद किए गए हैं अभी भी कुछ लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है, जिनकी तलाश जारी है।

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम चेतावनी अगले 5 दिनों (16 सितम्बर से 20 सितम्बर 2025) के दौरान उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज से अति तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। विशेषकर देहरादून , चम्पावत,नैनीताल, चमोली, बागेश्वर पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर जिलों के लिए सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। कृपया सुरक्षित रहें, नदियों-नालों के पास जाने से बचें और पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

Comments