Uttarnari header

उत्तराखण्ड : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की बढ़ी मुश्किलें, CBI का आया नोटिस

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के साल 2016 के चर्चित स्टिंग ऑपरेशन का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। मामला सुर्खियों में आते ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपना वीडियो जारी करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आपको बता दें, सीबीआई यानी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन का पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को नोटिस आया है। सीबीआई ने हरीश रावत को स्टिंग प्रकरण में नोटिस भेजा है, ऐसे में अब हरीश रावत को सीबीआई के सामने पेश होना होगा। जिस पर हरीश रावत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। 

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सीबीआई की ओर से मिले नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लंबे समय बाद फिर सीबीआई के दोस्तों को मेरी याद आई है,साथ ही कहा कि वो सीबीआई के सामने पेश हो जाएंगे,लेकिन उन्हें समय चाहिए। इसके लिए उन्होंने अक्टूबर का समय मांगा है। वहीं, सीबीआई के नोटिस मिलने पर उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि 'जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, मुझे सीबीआई का नोटिस मिलता है। आमतौर पर लगभग एक साल पहले इस तरह से नोटिस मिलता है। इस बार भी जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे मुझे फिर से एक नोटिस मिला है।' हरीश रावत ने आगे कहा कि 'मैं अक्सर कहता हूं कि अब मुझमें ताकत नहीं रही, लेकिन लगता है सरकार और सीबीआई को अब भी मुझमें ताकत दिख रही है, इसलिए उन्होंने मेरे घर नोटिस भेजा है।

भारत सरकार में बैठे हुए लोग अब भी मानते हैं कि मैं चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकता हूं तो इसलिए "with thanks" मैं इस नोटिस को ग्रहण कर रहा हूं। 

मगर इस अनुरोध के साथ कि अभी मैं सितंबर तक कहीं यात्रा करने की स्थिति में नहीं हूं तो मुझे अक्टूबर के महीने में सेकंड या थर्ड वीक का कोई समय दें तो मुझे खुशी होगी कि मैं अपने बयान रिकॉर्ड कराने या जिस चीज के लिए भी वह बुला रहे हों मैं CBI के हेड क्वार्टर में हाजिर होऊंगा।

Comments