Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : UP के CM योगी आदित्यनाथ ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में 6 ट्रकों से पहुंचाई राहत सामग्री

उत्तर नारी डेस्क 

विगत दिनों जनपद रुद्रप्रयाग में हुई अतिवृष्टि के कारण तहसील बसुकेदार के बाँगर क्षेत्र की ग्राम पंचायतें—डुंगर, बड़ेथ, जौला, तालजामण, उछोला, बक्सीर, मथ्या, घंघासु, भुनाल, खोड़, स्यूर, किमाना, दानकोट, पाटियों, डाँगी, कुड़ी अदुली, भटवाड़ी, बकोला आदि—गंभीर रूप से आपदा प्रभावित हुई थीं। इस विकट परिस्थिति में जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा हेलीकॉप्टर सहित विभिन्न माध्यमों से प्रभावित गाँवों तक आवश्यक राहत सामग्री पहुँचाई गई है।

इसी क्रम में प्रभावितों की मदद हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने भी संवेदनशील पहल की है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने आपदा में सबके साथ उत्तर प्रदेश सरकार मुहीम के तहत आज प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार को खाद्यान्न व दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राहत सामग्री से भरे कुल 6 ट्रक जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग में पहुंचाए गए हैं। इन ट्रकों में राशन किट, खाद्यान्न सामग्री, तिरपाल, टेंट, बाल्टियाँ एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ सम्मिलित हैं। इन्हें जिला प्रशासन की देखरेख में शीघ्र ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजकर स्थानीय ग्रामीणों में वितरित किया जाएगा।

इस मानवीय सहयोग एवं आपदा की घड़ी में तत्परता दिखाने हेतु जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी तथा उत्तर प्रदेश सरकार का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।

Comments