Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : महिला का जबरन किया गया धर्म परिवर्तन, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। इसी क्रम में अब उधम सिंह नगर से जबरन धर्म परिवर्तन, दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है।  

जहां एक महिला से धोखाधड़ी, जबरन धर्म परिवर्तन, दहेज उत्पीड़न और मारपीट के गंभीर आरोपों के चलते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोनिस के रूप में हुई है, जिसने वैवाहिक वेबसाइट पर खुद को मनीष चौधरी के नाम से प्रस्तुत कर एक हिंदू युवती से शादी की थी।

पुलिस अनुसार, मोनिस पुत्र इरशाद अहमद, मूल रूप से मेरठ का निवासी है और वर्तमान में दिनेशपुर क्षेत्र के जयनगर स्थित गायत्री विला में रह रहा था। उसने दिसंबर 2024 में एक वैवाहिक पोर्टल पर फर्जी पहचान के जरिए खुद को मनीष चौधरी, पुत्र अमित चौधरी बताकर विवाह किया। शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई थी।

शादी के बाद पीड़िता को पता चला कि उसका पति न केवल मुस्लिम है, बल्कि वह पहले से एक मुस्लिम महिला से विवाहित भी है। आरोप है कि मोनिस और उसके परिवार ने विवाह के बाद पीड़िता पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया और उसे जबरन मांसाहार कराने की कोशिश की।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोप है मोनिस और उसके परिजनों ने दहेज के रूप में 2 लाख रुपये नकद, एक कार और सोने के गहनों की मांग की। जब उसने इन मांगों का विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई और गालियां दी गईं। 21 फरवरी को आरोपी और उसके परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस की पूछताछ में मोनिस ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि वैवाहिक वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को हिंदू युवक मनीष चौधरी बताया और लड़की को धोखे में रखकर शादी की।

मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर स्थित गायत्री विला से मोनिस को गिरफ्तार कर लिया। उस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (धोखेबाजी कर यौन संबंध बनाना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जिम्मेदारी उप निरीक्षक रजनी गोस्वामी को सौंपी गई है।


40 साल की महिला लापता, पति को अपने जिगरी दोस्त पर है शक

हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में 40 साल की महिला अपनी 10 साल की बेटी को लेकर अचानक लापता हो गई। पति को शक है कि उसका जिगरी दोस्त उसकी पत्नी और बेटी को बहाल फुसलके भागा ले गया है।

बता दें, दमुवाढूंगा निवासी एक मजदूर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह बीते पांच माह से राजपुरा में किराए के कमरे में रह रहा है। उसकी 40 साल की पत्नी और 10 साल की बेटी 28 जून से लापता हैं। वह मजदूरी करता है, जबकि पत्नी नैनीताल रोड स्थित एक होटल में काम करती थी। 28 जून को वह बेटी के साथ रोज की तरह काम पर निकली लेकिन वापस नहीं लौटी।

पीड़ित ने काफी खोजबीन की लेकिन उसे वह नहीं मिली। उसकी शिकायत पर पुलिस ने पत्नी व बेटी की गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। इस बीच, पति का कहना है कि उसे अपने जिगरी दोस्त पर गहरा शक है जिसने उसकी पत्नी और बेटी को बहला-फुसलाकर भगा दिया। हालांकि, उसने यह बात पुलिस को दी तहरीर में साफ-साफ नहीं लिखी।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि लापता मां-बेटी को आखिरी बार रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी में देखा गया था। वे वहां एक टैंपो से पहुंचे थे। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि शिकायत के आधार पर महिला और बेटी की तलाश तेज कर दी गई है।


किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का भंडाफोड़, 2 महिला 3 पुरुष गिरफ्तार

किराये के मकान में चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का दून पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने हरबर्टपुर स्थित एक मकान में आकस्मिक छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने किराये के मकान में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे केयर टेकर सहित 05 अभियुक्तों ( 02 महिला, 03 पुरुषों ) को मौके से गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस को नगदी तथा आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। वहीं, देह व्यापार संचालित करने वाले मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही है।  

बता दें, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यमों से विकास नगर क्षेत्रान्तर्गत हरबर्टपुर में स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार करवाये जाने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिस पर AHTU देहरादून तथा विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 1 सितम्बर की रात्रि में हरबर्टपुर स्थित सोनिया बस्ती निकट बिजली घर के पास वार्ड नंबर 5 में एक मकान में औचक छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को मकान के अलग-अलग कमरों में 02 पुरुष तथा 02 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली,  जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। 

मौके से पुलिस टीम द्वारा मकान के केयर टेकर सहित सभी 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में मु०अ०सँ०- 249/25 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में मकान के केयर टेकर जय नारायण शर्मा पुत्र मनीष महेश आनंद शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त मकान को राजकुमार नाम के व्यक्ति द्वारा किराये पर लिया गया है, जिसमे उनके द्वारा बाहरी राज्यों की रहने वाली महिलाओं को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार करवाया जाता है तथा अभियुक्त जय नारायण द्वारा उक्त मकान की देखभाल तथा प्रबंधन का कार्य देखा जाता है। अभियुक्त राजकुमार द्वारा ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उनसे डील करते हुए कमरे में बुलाया जाता है तथा अभियुक्त जय नारायण द्वारा उनसे पैसे लेकर उन्हें महिलाओं/युवतियों के पास भेजा जाता है। फरार अभियुक्त राजकुमार पूर्व में भी अनैतिक देह व्यापार में जेल जा चुका है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही है। 


नाम पता अभियुक्तगण-

1- जय नारायण शर्मा पुत्र महेश आनंद शर्मा निवासी ग्राम कांडा, पो0- गडोली, थाना बड़कोट, जनपद- उत्तरकाशी, उम्र 45 वर्ष


2-  हरि किशोर पुत्र शिव शरण निवासी मंडी चौक चिरंजीपुर, थाना विकास नगर, देहरादून, उम्र 45 वर्ष


3-  विक्की पुत्र राकेश कुमार निवासी रामबाग हरबर्टपुर, उम्र 26 वर्ष 


4- आंचल पुत्री दल बहादुर निवासी बनारस स्टेशन ग्राम बहादुरपुर, थाना बहादुरपुर, जिला बनारस, उत्तर प्रदेश हाल पत्ता कैंप, जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 23 वर्ष


5-  सिमरन चौधरी पत्नी जसविंदर सिंह निवासी लोनी मुस्तफाबाद, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष

Comments