उत्तर नारी डेस्क
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर प्रकाशित होने वाले मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन- 17’ के जूनियर स्पेशल एपिसोड में उत्तराखण्ड की 11 वर्षीय एंजल नैथानी ने अपने शानदार प्रदर्शन से देशभर का दिल जीत लिया। नन्ही एंजल ने अपने शानदार जवाबों की बदौलत इस शो में 12 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि जीती।
जानकारी के अनुसार, एंजल नैथानी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली है और वर्तमान में देहरादून के मालदेवता स्थित केसरवाला में अपने परिवार के साथ रहती हैं। वह सहस्रधारा रोड स्थित एक निजी विद्यालय में छठी कक्षा की छात्रा हैं। एंजल के पिता मुकेश कुमार नैथानी सचिवालय के राज्य संपत्ति विभाग में मैनेजर हैं वहीं उनकी मां प्रीती नैथानी एक कुशल गृहणी हैं।
बता दें, सबसे खास बात तो यह है कि एंजल राज्य की पहली बेटी हैं जिसने ‘KBC जूनियर’ की हॉट सीट तक पहुंचने का गौरव हासिल किया है। वहीं, एंजल के पिता बताते हैं कि बेटी बीते दो साल से इस कार्यक्रम की तैयारी कर रही थीं। लगातार अभ्यास और अध्ययन के चलते उन्होंने ऑडिशन, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के कठिन चरणों को पार कर हॉट सीट तक का सफर तय किया। वहीं, इस साल जब एंजल का चयन कौन बनेगा करोड़पति शो के लिए हुआ, तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
अमिताभ बच्चन के लिए संस्कृत में गाया गीत
शो की रिकॉर्डिंग तीन से चार अक्टूबर के बीच हुई थी, जो अमिताभ बच्चन के जन्मदिन (11 अक्टूबर) पर प्रसारित किया गया। इस खास मौके पर एंजल ने बिग बी के लिए संस्कृत में एक विशेष गीत तैयार किया था। जब अमिताभ ने एंजल की मां से पूछा कि क्या वे कुछ कहना चाहेंगी, तो उन्होंने बताया कि बेटी ने उनके लिए कुछ खास तैयार किया है। जैसे ही एंजल ने संस्कृत गीत गाया, पूरा स्टूडियो तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और अमिताभ बच्चन की मुस्कान ने उस पल को यादगार बना दिया।