Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 16 IPS और 8 PPS अधिकारियों का तबादला

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के कई अधिकारियों के स्थानांतरण और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं।

डॉ. पी.वी.के. प्रसाद को निदेशक,अभियोजन पद से मुक्त किया गया है। 

अभिनव कुमार, जो अब तक निदेशक अभियोजन व महासमादेष्टा होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, कारागार से हटाकर अपर महानिदेशक, अभिसूचना सुरक्षा पुलिस के पद पर नियुक्त किया गया है।

अमित कुमार सिन्हा, जो पहले निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला थे, अब विशेष प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग में भेजे गए हैं।

ए.पी. अंशुमान को निदेशक अभियोजन का दायित्व सौंपा गया है।

नीलेश आनंद भरणे, जो पहले अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन / अभिसूचना / सीसीटीएनएस / दूरसंचार / पीएसी थे, अब उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय / मानवाधिकार / पीएंडएम बनाया गया है।

विम्मी सचदेवा को पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था / जीआरपी / सचिव, पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नियुक्त किया गया है।

अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण बनाया गया है।

सुनील कुमार मीणा अब पुलिस महानिरीक्षक, साईबर / एसटीएफ / एएनटीएफ के पद पर रहेंगे।

प्रल्हाद नारायण और श्री यशवंत सिंह के बीच भी तैनाती अदला-बदली की गई है — प्रल्हाद नारायण अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल, जबकि यशवंत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सीआईडी बनाया गया है।

वहीं मंजूनाथ टी.सी. को पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय से हटाकर सेनानायक, 31वीं वाहिनी पुलिस सतर्क बल नियुक्त किया गया है।

Comments