उत्तर नारी डेस्क
टिहरी के सिया गांव से खबर सामने आयी है। जहां फिलिंग स्टेशन से पेट्रोल फुल भरा टैंक लगभग 50 मीटर खेतों में जा गिरा। गनीमत यह रही कि इस घटना से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
आपको बता दें, कि वाहन संख्या यूके- 17 सीए 4647 टैंकर सुबह लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर जैसे वाहन चालक लाखन द्वारा पेट्रोल व डीजल से भरे टैंकर को खाली करने के लिए वाहन को स्टार्ट किया और लॉक खोलने के लिए नीचे उतरा वैसे ही 12 हजार लीटर पेट्रोल व डीजल से भरा टैंकर सड़क से होकर खेतों में जा गिरा। यदि खेत ना होते तो टैंकर और ज्यादा गहरी खाई में जाता जिससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। हांलांकि टैंक ब्लास्ट होने से बच गया क्योंकि पेट्रोल अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ है।
वाहन चालक ने बताया कि टैंकर से धीरे धीरे पेट्रोल का रिसाव हो रहा था जिसे कपड़ा बांधकर रोक दिया गया है साथ ही दूसरे टैंकर पहुंचते ही पंप के सहारे पेट्रोल को खाली किया गया। फिलहाल कैम्पटी पुलिस द्वारा कैम्पटी बाजार व आसपास क्षेत्र में पटाखे राकेट फोड़ने पर रोक लगाई है साथ ही टैंकर के आस पास जाने से सभी को मना किया गया क्योंकि जब तक पूरा पेट्रोल से भरा टैंकर खाली नहीं हो जाये तब तक खतरा बना है।