उत्तर नारी डेस्क
आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में 16 से 30 सितंबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़े का समापन आज 2 अक्टूबर को संपन्न हुआ। जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्रार्थना -सभा में प्रधानाचार्य, छात्रों, शिक्षकों और विद्यालय के सभी कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली, जिसमें उन्होंने अपने घर, विद्यालय, शहर और देश को स्वच्छ बनाने की प्रतिज्ञा ली।
छात्रों ने स्वच्छता रैली निकाली विद्यालय में निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता और लघु नाटिका का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने स्वच्छता के महत्व और इसके लाभों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय परिसर की सफाई की और इसे कचरा और गंदगी मुक्त बनाया। स्वच्छता के महत्व और इसके लाभों के बारे में जागरूकता फैलाई गई, जिससे छात्र स्वच्छता के प्रति अधिक जागरूक हो सकें।
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और विद्यालय को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए काम किया।
प्रधानाचार्य विजेंद्र सुंदरियाल ने कहा यदि हम स्वयं के साथ अपने सामाजिक परिवेश की स्वच्छता पर ध्यान दें तो पूरा समाज स्वच्छ और स्वस्थ बन सकता है। इस तरह के आयोजनों से छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।



