उत्तर नारी डेस्क
उड़ान योजना के तहत आज यानी बुधवार से पिथौरागढ़ से मुनस्यारी और हल्द्वानी से अल्मोड़ा (haldwani to almora) के लिए हेली सेवा शुरू हो गई है। डीजीसीए की अनुमति के बाद हैरिटेज एविएशन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
इसके किराए की बात करें तो मुनस्यारी व अल्मोड़ा के लिए इसका किराया प्रति यात्री 2500 रुपए निर्धारित किया गया है। ऐसे में लोग मात्र 2500 रुपए में अल्मोड़ा पहुंच जाएंगे। गौलापार स्थित हेलीपोर्ट यहां से रोजाना दो बार हेलीकाप्टर उड़ान भरेगा।
पहाड़ों के लिए भी फ्लाइट सेवा हुई शुरू
हवाई यात्रा की सुविधा के लिए यात्री आनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले लोगों को कई बार जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ये हवाई यात्रा उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
हल्द्वानी से अल्मोड़ा का इतना है किराया
हेरिटेज एविएशन के स्थानीय मैनेजर रविंद्र सिंह ने बताया कि गौलापार से बुधवार सुबह हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा सुबह 11:50 बजे और शाम 3:10 बजे चलेगी।जबकि, अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिए यह सेवा दोपहर 12:50 बजे और शाम 4:10 बजे चलेगी. इन हवाई सेवाओं का किराया 2500 रुपए तय किया गया है. इस तरह से अब अल्मोड़ा और मुनस्यारी पहुंचना आसान हो गया है।
पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के बीच भी चलेगी चौपर सेवा
वहीं, पिथौरागढ़-मुनस्यारी-पिथौरागढ़ और हल्द्वानी-अल्मोड़ा-हल्द्वानी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा हफ्ते में 7 दिन व रोजाना दो बार संचालित होगी. पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए यह हेली सेवा सुबह 10:30 बजे और दोपहर 1:50 बजे चलेगी. जबकि, मुनस्यारी से पिथौरागढ़ के लिए यह सेवा सुबह 10:50 बजे और दोपहर 2:10 बजे चलेगी. यह सफर मात्र 15 मिनट में पूरा होगा. यात्रियों को इसके लिए 2500 रुपए किराया देना होगा।
इस साइट से बुक कराएं टिकट:
यात्री टिकट हेली सेवा की बेवसाइट https://airheritage.in/ के माध्यम से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. उड़ान योजना के तहत इन रूट पर हेरिटेज एविएशन का चयन किया गया है। हेरिटेज एविएशन के सीईओ रोहित माथुर ने कहा कि कंपनी यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक सेवा प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है।



