उत्तर नारी डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और आईपीएल की गुजरात टाईटंस टीम के खिलाड़ी राहुल तेवतिया बीते गुरुवार को गंगोत्री धाम दर्शन करने पहुंचे। जहां दोनों खिलाडियों ने गंगा घाट पर विशेष पूजा अर्चना की। उसके बाद गंगोत्री मंदिर में दर्शन के बाद हर्षिल के लिए रवाना हुए।
इस संबंध में पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र सेमवाल ने बताया कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत राहुल तेवतिया के साथ कवेगंगोत्री धाम पहुंचे। वहां पर उन्होंने विशेष पूजा अर्चना कर तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसको के साथ तस्वीरें खिंचवाई और धाम में करीब एक घंटा बिताया। उसके बाद दोनों क्रिकेटर हर्षिल के लिए रवाना हुआ।