उत्तर नारी डेस्क
मुखबिर की सूचना पर तिमली रेंज के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने शनिवार तड़के खैर की अवैध तस्करी का खुलासा करते हुए लगभग पांच कुंतल खैर प्रकाष्ठ से भरी एक सेंट्रो कार (UA 07 L 1824) और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP 11 CF 9936) को बरामद किया। सूचना पर कुल्हाल अनुभाग की टीम ने कुंजाग्रांट के समीप रात करीब 2:45 बजे वाहनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन मौके का फायदा उठाकर कुछ तस्कर अंधेरे में फरार हो गए। वाहनों की तलाशी लेने पर सेंट्रो कार में खैर लकड़ी भरी मिली। दोनों वाहनों को सीज कर मटक माजरी चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है।
प्रथम दृष्टया मामले में अंतरराज्यीय गिरोह की संलिप्तता सामने आ रही है। मामले की जांच जारी है। कार्रवाई में वन दरोगा धीरज कोटनाला, अंकित चौहान, जगबीर सैनी, बीट अधिकारी अमित कुमार व मेहंदी खान शामिल रहे। रेंज अधिकारी पंकज ध्यानी ने बताया कि खैर की अवैध तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी बैरियरों पर तैनात वनकर्मियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय तस्करों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।



