Uttarnari header

uttarnari

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन के विद्यार्थियों द्वारा देश के सैनिकों के लिए बनाए गए दीपावली शुभकामना कार्ड

उत्तर नारी डेस्क 

आर्मी पब्लिक स्कूल, लैंसडौन में दीपावली  पर्व बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों के लिए दीया सजावट गतिविधि, कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों के लिए थाली सजावट गतिविधि आयोजित की गई। कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए दीपावली शुभकामना कार्ड बनाकर देशभक्ति और कृतज्ञता की भावना व्यक्त की। वहीं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने रंगोली निर्माण प्रतियोगिता में अपनी कला-कौशल से विद्यालय परिसर को रंगों से सजा दिया।

विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए शुभकामना कार्डों की प्रदर्शनी जीआरआरसी में लगाई गई, जहाँ कर्नल कुलदीप सिरोही, सेना मेडल, डिप्टी कमांडेंट, जीआरआरसी ने छात्रों के प्रयासों और उनकी रचनात्मकता की सराहना की।

पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह और सहभागिता का परिचय दिया।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे अपने पारंपरिक त्यौहारों को पर्यावरण के अनुकूल और सादगीपूर्ण ढंग से मनाएँ।

Comments