उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार के मंगलौर मोहल्ला पठानपुरा से चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं। जहां भिखारी महिला के पास एक लाख की बड़ी रकम मिलना चर्चा का विषय बना है। जानकारी अनुसार, पठानपुरा में करीब 13 साल से एक मानसिक रूप से दिव्यांग महिला भिखारी एक खाली जमीन पर झोपड़ी डालकर रह रही है। बीते शुक्रवार को जब जमीन के स्वामी को यहां पर निर्माण कार्य शुरू कराना था।
तो झोपड़ी हटवाने के बाद महिला का थैला उठाकर बाहर रखा गया तो उसमें रखे नोट और सिक्के जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन रुपयों को एकत्रित किया और उनकी गिनती शुरू की। जहां दिव्यांग महिला भिखारी के थैले से एक लाख की रकम मिली। महिला के थैले से मिली रकम ने सभी को चौंका दिया। अब स्थानीय लोग महिला के रहने के लिए नया ठिकाना खोज रहे हैं। फिलहाल यह रकम मोहल्ले के एक व्यक्ति की सुपुर्दगी में दी गई है।



