Uttarnari header

uttarnari

केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, बढ़ी ठिठुरन

उत्तर नारी डेस्क 

श्री बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में मौसम का मिजाज बदल गया है, केदार व बदरीपुरी के आसपास की पहाड़ियों में बर्फबारी से मौसम और भी खुशनुमा हो गया है।

बदरीनाथ धाम सहित आसपास की चोटियों में बर्फबारी शुरू हो गई है, नर नारायण पर्वत, उर्वशी पर्वत, मन्नाग़ समेत अन्य चोटियों पर इस सीजन की पहली बर्फ़बारी हो रही है, अभी धाम में हल्की बारिश व बर्फबारी के बाद बदरी पुरी में तापमान में गिरावट आ गई है। बाबजूद इसके खराब मौसम पर आस्था भारी पड़ती नजर आ रही है। 

धाम में श्रद्धालुओं ने गुलाबी ठंड ओर ठिठुरन के बीच पंक्ति बद्ध तरीके से किए भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शन किये, वहीं सिंह द्वार पर अभी भी श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है।रविवार को जहां करीब 6400 श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल जी के दर्शन किए हैं वहीं कपाट खुलने से लेकर अबतक धाम में करीब 14 लाख 43 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर लिया है।

Comments